ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

Home / ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकी हँसते हुये निकले दम

ये अंधेरा घना छा रहा,
तेरा इन्सान घबरा रहा
हो रहा बेखढबर, कुछ ना आता नजर,
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम,
तो अमावस को कर दे पूनम

बड़ा कमजोर है आदमी,

अभी लाखों है इस में कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा,
तेरी कृपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम,
तू ही झेलेगा हम सब के गम
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकी हँसते हुये निकले दम

जब जुल्मों का हो सामना,
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें,
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम,
और मिटे बैर का ये भरम

ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चले और बदी से टले.
ताकी हँसते हुये निकले दम

Copyrights 2024 @ All Rights Reserved. Srajan International School